Shri Krishna Ki Bal Leela: श्री कृष्ण की बाल लीला

श्रीकृष्ण की बाल लीला केवल धार्मिक कथाएँ नहीं हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति, दर्शन और भक्ति परंपरा की आत्मा हैं। shri krishna ki bal leela हमें ईश्वर का वह रूप दिखाई देता है जो बालक बनकर प्रेम, मस्ती और करुणा से संसार को बाँध लेता है। गोकुल और वृंदावन की गलियों में खेलते नन्हे कन्हैया की कथाएँ आज भी मन, बुद्धि और आत्मा को आनंद से भर देती हैं।